जीव विज्ञान

जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब (Biology General Knowledge in Hindi)-जीव विज्ञान में सभी जीवों की शरीर संरचना और उनके कार्य के बारे में अध्ययन किया जाता है और इसी से जुड़े कई प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अकसर पूछे जाते है।

1. कबूतर का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) पासर डोमिस्टिकस (Passer Domesticus)
(B) पावो क्रिस्टेटस (Pavo Cristatus)
(C) कोलुंबिदाए (Columbidae)
(D) कोर्वस (Corvus)

2. कौआ का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) पासर डोमिस्टिकस (Passer Domesticus)
(B) पावो क्रिस्टेटस (Pavo Cristatus)
(C) कोलुंबिदाए (Columbidae)
(D) कोर्वस (Corvus)

3. कोयल (Cuckoo) क्या खाती है?

(A) छोटे कीड़े-मकोड़े
(B) सूंडी और झींगे
(C) चीटियाँ
(D) उपयुक्त सभी

4. मोर का वजन कितना होता है?

(A) 1 से 3 किलोग्राम
(B) 4 से 6 किलोग्राम
(C) 7 से 10 किलोग्राम
(D) 12 से 15 किलोग्राम

5. गौरैया की उम्र कितनी होती है?

(A) 5 से 10 साल
(B) 11 से 14 साल
(C) 15 से 20 साल
(D) 22 से 25 साल

6. कबूतर की उम्र कितनी होती है?

(A) 5 से 10 साल
(B) 10 से 14 साल
(C) 15 से 20 साल
(D) 20 से 30 साल

7. कोशिका की ऊर्जा की मुद्रा किसे कहते हैं?

(A) एटीपी
(B) एडीपी
(C) पाइरुविक अम्ल
(D) ग्लूकोज

8. राइबोसोम कितने प्रकार के होते हैं?

(A) दो प्रकार के
(B) तीन प्रकार के
(C) चार प्रकार के
(D) पांच प्रकार के

9. बच्चों में हीमोग्लोबिन कितना होना चाहिए?

(A) 17-22 ग्राम / 100 मिली रक्त
(B) 12-14 ग्राम / 100 मिली रक्त
(C) 13-15 ग्राम / 100 मिली रक्त
(D) 15-16 ग्राम / 100 मिली रक्त

10. नार्मल हीमोग्लोबिन कितना होना चाहिए?

(A) 13-15 gm/100ml रक्त
(B) 10-12 gm/100ml रक्त
(C) 16-20 gm/100ml रक्त
(D) 25-30 gm/100ml रक्त

11. मानव में कितने रक्त समूह होते हैं?

(A) A, B, AB, O
(B) A, B, C, D
(C) AB, K, D
(D) Rh, Rd, Rc

12. खुला परिवहन तंत्र किसमें पाया जाता है?

(A) कॉकरोच
(B) शेर
(C) तोता
(D) बंदर

13. महाधमनियां अशुद्ध रक्त किसमें ले जाती हैं?

(A) पलमोनरी में
(B) पलमोकोटेनियस में
(C) कोरोनरी में
(D) गैस्ट्रीक एवं रीनल में

14. किस हार्मोन की कमी से शारीरिक वृद्धि रुक जाती है?

(A) थारारोट्रोपिक हार्मोन
(B) सोमेटोट्रोपिक हार्मोन
(C) एड्रीनोट्रोपिक हार्मोन
(D) ल्यूटीनाइजिंग हार्मोन

15. हार्मोन्स कहाँ से निकलता हैं?

(A) वाहिनीहीन ग्रंथि से
(B) सलैवरी ग्रंथि से
(C) यकृत में
(D) पेट से