जीवाणुरोधी एकमात्र धातु कौन सी होती है?

(A) सोडियम
(B) एल्युमीनियम
(C) लौह
(D) ताम्र (कॉपर)

Answer : ताम्र (कॉपर)

Explanation : जीवाणुरोधी एकमात्र धातु ताँबा या कॉपर होती है। यह एक तन्य धातु है जिसका परमाणु क्रमांक 29 तथा परमाणु भार 635u होता है। यह विद्युत व ऊष्मा का सुचालक है। इसका उपयोग मिश्र धातु बनाने, विद्युत चालक के रूप में व बर्तन बनाने में किया जाता है। ताँबे में एण्टी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो शरीर से डायरिया, पीलिया, आर्थराइटिस जैसी बीमारियों को पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन ताँबे के बर्तन में पानी पीने से गैस, एसिडिटी व कब्ज जैसी परेशानियाँ दूर हो जाती हैं।
Related Questions
Web Title : Jivanu Rodhi Ekmatra Dhatu Kaun Si Hoti Hai