जीव विज्ञान

जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब (Biology General Knowledge in Hindi)-जीव विज्ञान में सभी जीवों की शरीर संरचना और उनके कार्य के बारे में अध्ययन किया जाता है और इसी से जुड़े कई प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अकसर पूछे जाते है।

1. मलेरिया कौन से मच्छर के काटने से होता है?

(A) छोटे मच्छर
(B) काले मच्छर
(C) पैरासाइट वाले मच्छर
(D) सफेद मच्छर

2. एड्स रोग किसके द्वारा होता है?

(A) पानी
(B) जीवाणु
(C) विषाणु
(D) फफूंद

3. एंथ्रेक्स बीमारी का क्या कारण है?

(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) माइकोप्लाज्मा
(D) शैवाल

4. ग्लूकोमा क्यों होता है?

(A) कानों का एक रोग
(B) आंखों का एक रोग
(C) आंतों का एक रोग
(D) बालों का एक रोग

5. कीड़े के काटने से कौनसा रोग होता है?

(A) स्कर्वी रोग
(B) डेंगू रोग
(C) निमोनिया रोग
(D) दमा रोग

6. अल्जाइमर रोग में मानव शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है?

(A) कान
(B) मस्तिष्क
(C) आंख
(D) पेट

7. एड्स की बीमारी किससे होती है?

(A) हेलमिन्थ
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) विषाणु

8. आंत्र ज्वर रोग किस अंग को प्रभावित करता है?

(A) फेफड़ा
(B) रीढ़ की हड्डी
(C) शरीर के जोड़
(D) आंत

9. पित्त का उत्सर्जन किसके द्वारा होता है?

(A) अग्नयाशय द्वारा
(B) यकृत द्वारा
(C) तिल्ली द्वारा
(D) उदर द्वारा

10. मानव शरीर में कौन-सी ग्रंथि जोड़े में मौजूद रहती हैं?

(A) अधिवृक्क
(B) यकृत
(C) अग्न्याशय
(D) पीनियल

11. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है?

(A) एस्कोर्बिक एसिड
(B) पाईरीडोक्सीन
(C) थाइमिन
(D) बायोटिन

12. मच्छर की उम्र कितनी होती है?

(A) 10 से 100 दिन
(B) 10 से 56 दिन
(C) 5 से 50 दिन
(D) 1 से 60 दिन

13. विश्व की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी कौन थी?

(A) हर्षा चावड़ा
(B) लुईस जॉय ब्राउन
(C) एंडी लुई गार्सिया
(D) कनुप्रिया अग्रवाल

14. टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक के जनक कौन है?

(A) जे बी बोसिंगल्ट
(B) डा. राबर्ट एडवर्ड
(C) डॉ. सुभाष मुखोपाध्याय
(D) डॉ. आनंद कुमार

15. मानव शरीर में कौनसी ग्रंथि अंतःस्रावी तथा बाह्य-स्रावी दोनों है?

(A) एड्रिनल
(B) अग्न्याशय
(C) थाइरॉयड
(D) अश्रु-ग्रंथि