मच्छर की उम्र कितनी होती है?

(A) 10 से 100 दिन
(B) 10 से 56 दिन
(C) 5 से 50 दिन
(D) 1 से 60 दिन

mosquito

Answer : 10 से 56 दिन

Explanation : मच्छर की उम्र 10 दिन से लेकर 56 दिन की होती है। जिसमें मादा मच्छर (Female Mosquito) का सबसे अधिक 42 से 56 दिन का और नर मच्छर (Male Mosquito) का सिर्फ 10 दिन का होता है। मच्छर के छ: पैर होते हैं और 47 दांत। मच्‍छर इन्हीं 47 दांतों की मदद से अपने शिकार पर अटैक करता है। मच्छर काटना स्वास्थ्य के लिए घातक होता है इससे कई तरह की गंभीर बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, पीली बुखार हो सकते हैं। बारिश के मौसम में ये परेशानी ज्यादा होती है। किन कारणों से आपको ज्यादा मच्छर क्यों काटते हैं, इस पर दुनिया भर में कई शोध हुए जिसके आधार यह निष्कर्ष निकाला गया कि महिलाओं और बच्चों की तुलना में मच्छर पुरूषों को ज्यादा काटते हैं। मच्छरों को ज्यादा पसीना अट्रेक्ट करता है क्योंकि पसीने में नमी और बदबू जैसी चीजें होती हैं। वही जिन लोगों का कॉलेस्ट्रॉल लेवल ज्यादा होता है उन्हें भी मच्छर ज्यादा काटते हैं। अगर आप परफ्यूम या डियो लगाते हैं तो मच्छर आपको ज्यादा काटेंगे, क्योंकि खुशबू मच्छरों को आकर्षक करती है।

मच्छर एक रात्रिचर (nocturnal) कीट है जो दिन में बस्ती के समीप झाड़ियों, अंधेरे स्थानों या घरों में फर्नीचर, बक्सों, अल्मारियों आदि के पीछे छिपे रहते हैं तथा रात्रि के समय भोजन की तलाश में बाहर निकलते हैं। संसार में सभी स्थानों पर नमी व दलदल के स्थानों में मच्छर पाया जाता है किन्तु ऊष्ण कटिबंध (tropical) तथा उपोष्ण (subtropical) कटिबंधों में यह अधिक पाये जाते हैं। वर्षा ऋतु व बसन्त ऋतु में इनकी संख्या बहुत अधिक हो जाती है किन्तु तेज़ गर्मियों में लू के कारण तथा अधिक सर्दियों में भी यह कम हो जाते हैं।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Machchharpl Ki Umar Kitni Hoti Hai