एक ब्लोटिंग पेपर स्याही कैसे सोखता है?

How does a blotting paper absorb the ink?

(A) स्याही सुखा कर
(B) केशिका (कैपिलरी) क्रिया
(C) ठोसकरण क्रिया
(D) वाष्पीकरण

Question Asked : RRB NTPC Exam 2016

Answer : केशिका (कैपिलरी) क्रिया

Explanation : एक ब्लोटिंग पेपर केशिका (कैपिलरी) क्रिया से स्याही सोखता है। केशिका क्रिया (केशिकत्व)-"किसी ठोस पदार्थ के संपर्क में रहने वाले द्रव की वह क्रिया, जिसमें द्रव के अणुओं के एक-दूसरे के प्रति और ठोस के अणुओं के प्रति आकर्षण के फलस्वरूप द्रव का पृष्ठ उठता या गिरता है।" इसी क्रिया द्वारा ही ब्लॉटिंग पेपर स्याही सोखता है। इसका एक अन्य उदाहरण यदि पानी के ग्लास में एक पतली खली नलिका डाली जाए तो केशिकत्व (Capillary) के कारण ही नली में पानी का स्तर ग्लास के पानी के स्तर से ऊपर होता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ek Blotting Paper Syahi Kaise Sokhta Hai