मध्यकालीन भारत

मध्यकालीन भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो कि भारतीय मध्यकालीन इतिहास का समय 8वीं सदी से लेकर 12वीं सदी तक माना जाता है। इस काल में पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट से लेकर शक्तिशाली दिल्ली सल्तनत और मुग़ल साम्राज्य संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। जिससे संबंधी सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. उपनिषद् का फारसी अनुवाद किस मुगल शासन काल में हुआ?

(A) शाहजहां
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब

2. टोडरमल ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी?

(A) सैन्य अभियान
(B) भू-राजस्व
(C) हास–परिहार
(D) चित्रकला

3. वास्कोडिगामा भारत कब आया था?

(A) वर्ष 1496
(B) वर्ष 1497
(C) वर्ष 1498
(D) वर्ष 1600

4. मुहम्मद बिन कासिम कौन था?

(A) तुर्क
(B) मंगोल
(C) अरब
(D) तुर्क–अफगान

5. बाजार नियंत्रण प्रथा किसने लागू की थी?

(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) जलालुद्दीन खिलजी
(D) बलबन

6. अकबर कालीन सैन्य व्यवस्था किस पर आधारित थी?

(A) मनसबदारी
(B) जमींदारी
(C) सामंतवादी
(D) आइन–ए–दहशाला

7. मुगल काल में सेना प्रधान कौन था?

(A) शहना–ए–पील
(B) मीर बख्शी
(C) वजीर
(D) सवाहेनिगार

8. औरंगजेब ने बीजापुर की विजय कब प्राप्त की?

(A) वर्ष 1985
(B) वर्ष 1686
(C) वर्ष 1987
(D) वर्ष 1684

9. बाबरी मस्जिद का निर्माण किसने किया था?

(A) बाबर
(B) हुमायूं
(C) निजामुल मुक
(D) मीर बाकी

10. राजा जयसिंह ने प्रथम वेधशाला जंतर-मंतर कहाँ स्थापित की?

(A) जयपुर
(B) उज्जैन
(C) अयोध्या
(D) दिल्ली

11. किस मुगल शासक का मकबरा भारत में नहीं है?

(A) औरंगजेब
(B) जहांगीर
(C) हुमायूं
(D) बाबर

12. सल्तनत काल के अधिकांश अमीर एवं सुल्तान किस वर्ग के थे?

(A) तुर्क
(B) मंगोल
(C) तातार
(D) अरब

13. इब्नबतूता की भारत यात्रा किस शासक के काल में हुई?

(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) सिकन्दर लोदी
(C) पिफरोज तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी

14. मोहम्मद–बिन–कासिम द्वारा सिंध की विजय कब हुई?

(A) 713 ईसवी
(B) 716 ईसवी
(C) 712 ईसवी
(D) 719 ईसवी

15. मोहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त की?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बख्तियार खिलजी
(D) यदूज