बाजार नियंत्रण प्रथा किसने लागू की थी?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) जलालुद्दीन खिलजी
(D) बलबन
Answer : अलाउद्दीन खिलजी (Alauddin Khalji)
Explanation : बाजार नियंत्रण प्रथा अलाउद्दीन खिलजी ने लागू की थी। अलाउद्दीन खिलजी के आर्थिक सुधारों में बाजार नियंत्रण प्रणाली प्रमुख रूप से उलेखनीय है। सैनिकों को एक निश्चित वेतन पर रखने के उद्देश्य से अलाउद्दीन खिलजी ने सभी वस्तुओं के मूल्य भी निश्चित कर दिये थे। अधिकतर विद्वानों के अनुसार मूल्य नियंत्रण दिल्ली एवं उसके आसपास के क्षेत्रों तक ही लागू था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams