मध्यकालीन भारत

मध्यकालीन भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो कि भारतीय मध्यकालीन इतिहास का समय 8वीं सदी से लेकर 12वीं सदी तक माना जाता है। इस काल में पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट से लेकर शक्तिशाली दिल्ली सल्तनत और मुग़ल साम्राज्य संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। जिससे संबंधी सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. रामकृष्ण परमहंस ने किसकी स्थापना की थी?

(A) आर्य समाज
(B) राम कृष्ण मिशन
(C) ब्रह्म समाज
(D) आदि ब्रह्म समाज

2. रामकृष्ण परमहंस की पत्नी का नाम क्या था?

(A) चंद्रमणि
(B) शारदामणि
(C) सरदमोनी देवी
(D) कमला देवी

3. रामकृष्ण परमहंस का जन्म कब और कहां हुआ था?

(A) 8 फरवरी 1498 को जोधपुर में
(B) 18 फरवरी 1836 को कामारपुकुर में
(C) 25 मार्च 1863 को आगरा में
(D) 23 जुलाई 1906 को भावरा गांव में

4. नूरजहां का वास्तविक नाम क्या था?

(A) अकबर
(B) शेर अफगान खान
(C) मेहरुन्निसा
(D) शहरयार मिर्ज़ा

5. नूरजहां के पिता का नाम क्या था?

(A) अकबर
(B) शेर अफगान खान
(C) शहरयार मिर्ज़ा
(D) मिर्जा ग्यासबेग

6. मोहम्मद साहब का जन्म कब हुआ था?

(A) 570 ईसवी में
(B) 622 ईसवी में
(C) 642 ईसवी में
(D) 670 ईसवी में

7. पैगंबर हज़रत मुहम्मद का जन्म कब हुआ था?

(A) 570 ईसवी में
(B) 622 ईसवी में
(C) 642 ईसवी में
(D) 670 ईसवी में

8. मुगलकालीन भारत में राज्य की आय का प्रमुख स्रोत क्या था?

(A) लूट
(B) राजगत संपत्ति
(C) भू-राजस्व
(D) कर

9. बाबर ने अपने बाबरनामा में किस हिन्दू राज्य का उल्लेख किया है?

(A) उड़ीसा
(B) गुजरात
(C) मेवाड़
(D) कश्मीर

10. दक्षिण में बहमनी राज्य का संस्थापक कौन था?

(A) मलिक अम्बर
(B) हसन गंगू
(C) मोहम्मद दीवान
(D) सिकन्दर शाह

11. वह युद्ध जिसमें भारत में मुस्लिम शक्ति की स्थापना हुई?

(A) तराइन का प्रथम युद्ध
(B) तराइन का द्वितीय युद्ध
(C) पानीपत का प्रथम युद्ध
(D) पानीपत का द्वितीय युद्ध

12. अकबर ने किसे जरी कलम की उपाधि प्रदान की?

(A) मोहम्मद हुसैन
(B) मुकम्मल खां
(C) अब्दुस्समद
(D) मीर सैयद अली

13. मीराबाई का विवाह किसके साथ हुआ?

(A) राणा सांगा
(B) भोजराज
(C) राव मालदेव
(D) रतन सिंह

14. मीराबाई किसके समकालीन थीं?

(A) तुलसीदास के
(B) चैतन्य महाप्रभु के
(C) गुरुनानक के
(D) रामकृष्ण परमहंस के

15. गुरु ग्रंथ साहिब (आदि ग्रंथ) का संकलन किसने किया था?

(A) गुरु नानक
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु अर्जुन देव
(D) गुरु गोविंद सिंह