भारत में मोहम्मद गौरी ने किसको प्रथम अक्ता प्रदान किया था?
(A) ताजुद्दीन यल्दौज
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) शम्सुद्दीन इल्तुतमिश
(D) नासिरुद्दीन इल्तुतमिश
Explanation : भारत में मोहम्मद गौरी ने कुतुबुद्दीन ऐबक को प्रथम अक्ता प्रदान किया था। शिहाबुद्दीन उर्फ मोहम्मद गोरी ने भारत में तुर्क राज्य की स्थापना की। 1205 ई. में मोहम्मद गोरी पुन: भारत आया और इस बार इसका मुकाबला खोख्खरों से हुआ। इसने खोख्खरो को पराजित कर बुरी तरह कत्ल किया। मुहम्मद गोरी की मृत्यु के बाद चूंकि इसका कोई अपना पुत्र नहीं था। इसलिए लाहौर की जनता ने मोहम्मद गोरी के प्रतिनिधि कुतुबुद्दीन ऐबक को लाहौर पर शासन करने का निमंत्रण दिया। ऐबक ने लाहौर पहुंच कर जून 1206 ई. में अपना राज्याभिषेक करवाया। सिंहासनारूढ़ होने के समय ऐबक ने अपने को मालिक एवं सिपहसालार की पदवी से सन्तुष्ट रखा। इसने अपने नाम से न तो कोई सिक्का जारी करवाया और न कभी खुतबे पढ़वाए।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams