जब्ती प्रणाली किसने शुरू की थी?

(A) अकबर
(B) सिकन्दर लोदी
(C) शेरशाह
(D) टोडरमल

Answer : टोडरमल

Explanation : जब्ती प्रणाली टोडरमल ने शुरू की थी। अकबर के शासनकाल के 15वें वर्ष लगभग 1570–77 में टोडरमल ने खालसा भूमि पर भू–राजस्व की नवीन प्रणाली, जिसका नाम जब्ती था को प्रारम्भ किया। इस प्रणाली में भूमि की पैमाइश एवं खेतों की मूल वास्तविक पैदावार को आंकने के आधार पर कर दी दरों निर्धारित किया जाता था। यह प्रणाली बिहार, लाहौर, इलाहाबाद, मुल्तान, दिल्ली, अवध, मालवा एवं गुजरात में प्रचलित थी, इसमें कर निर्धारित की दो श्रेणी थी एक को तखशीस व कर निर्धारण कहते थे दूसरे को तहसीन व वास्तविक वसूली कहते थे लगान निर्धारण के समय राजस्व अधिकारी द्वारा लिखे गये पत्र को पट्टा 'कौल' या कौलकर कहा जाता था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jabti Pranali Kisne Shuru Ki Thi