भू-राजस्व की दर किसके शासनकाल में सर्वाधिक थी?

(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक

Answer : अलाउद्दीन खिलजी

Explanation : भू-राजस्व की दर अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में सर्वाधिक थी। उसने एक अध्यादेश द्वारा उपज का 50% भूमि कर (खराज) के रूप में निश्चित किया। करों की अधिकता के कारण अलाउद्दीन के काल में कृषि कार्य प्रभावित हुआ। वह प्रथम मुस्लिम शासक था जिसने भूमि की वास्तविक आय पर राजस्व निश्चित किया। इसके लिए उसने बिस्वा को ईकाई माना। बिस्वा भूमि पैमाइश की मानक ईकाई थी यह एक बीघा का बीसवां हिस्सा थी। अलाउद्दीन खिलजी मुसलमानों से उपज का एक चौथाई भूमि कर के रूप में लेता था जबकि अन्य प्रजा से उपज का आधा हिस्सा भूमि कर लेता था। सल्तनत काल में मसाहत भू-मापन प्रणाली को पुनर्जीवित करने का श्रेय अलाउद्दीन खिलजी को प्राप्त है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhu Rajaswa Ki Dar Kiske Shasankal Mein Sarvadhik Thi