दीवान ए अमीर कोही विभाग की स्थापना किसने की?

(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) बहलोल लोदी
(C) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(D) मुबारक शाह

Answer : मुहम्मद-बिन-तुगलक

Explanation : दीवान ए अमीर कोही विभाग की स्थापना मुहम्मद-बिन-तुगलक ने की थी। यह विभाग कृषि सम्बन्धी सुधार के लिए स्थापित किया गया था, जिसका उद्देश्य फसल सुधार तथा कृषि विस्तार था, परन्तु इस कार्य हेतु नियुक्त 100 शिकदार अयोग्य थे और स्थानीय परिस्थितियों से अपरिचित थे, फलत: सम्पूर्ण धन, जो उन्हें इस निमित्त प्रदान किया गया था, व्यर्थ चला गया। उसने अकाल संहिता तैयार कराई तथा कृषकों को कृषि कार्यों हेतु तकावी ऋण दिए। मुहम्मद-बिन-तुगलक ने पुन: पैमाइश (भूमि की माप के आधार पर भू-राजस्व निर्धारण) को भू-राजस्व निर्धारण का आधार बनाया साथ ही उसने इजारेदारी (ठेके पर भू-राजस्व की वसूली करवाना) की मुकाता प्रथा को बढ़ावा दिया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Diwan I Amir Kohi Vibhag Ki Sthapna Kisne Ki