मध्यकालीन भारत

मध्यकालीन भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो कि भारतीय मध्यकालीन इतिहास का समय 8वीं सदी से लेकर 12वीं सदी तक माना जाता है। इस काल में पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट से लेकर शक्तिशाली दिल्ली सल्तनत और मुग़ल साम्राज्य संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। जिससे संबंधी सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध में कौन विजयी हुआ?
Question Asked : UPPCS (Mains) Paper GS, 2015

(A) angrej/अंग्रेज
(B) Haider Ali/हैदर अली
(C) Maratha/मराठा
(D) Nizam of Hyderabad/हैदराबाद का निजाम

2. टीपू सुल्तान की राजधानी क्या थी?
Question Asked : UPPCS (Pre) G.S. 1993

(A) Belur/बेलुर
(B) Dwar Samudra/द्वार समुद्र
(C) Seringapatam/सेरिंगपट्टम
(D) Srirangam (Srirangpattanam)/श्रीरंगम (श्रीरंगपट्टनम्)

3. गांधी जी को केसर ए हिन्द की उपाधि किसने दी?
Question Asked : IAS (Pre) G.S. 1993

(A) जमनालाल बजाज
(B) महारानी विक्टोरिया
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) ब्रिटिश सरकार ने

4. हिमालय जैसी भूल महात्मा गांधी ने अपने किस आंदोलन को बताया?
Question Asked : UPPCS (Main) G.S.T Paper 2011

(A) राजकोट सत्याग्रह
(B) खेड़ा सत्याग्रह
(C) नागपुर सत्याग्रह
(D) असहयोग आंदोलन

5. चौरी चौरा की घटना के समय महात्मा गांधी कहां थे?
Question Asked : UPPCS (Main) G.S.T Paper 2011

(A) दिल्ली में
(B) कलकत्ता में
(C) चौरी-चौरा में
(D) बारदोली में

6. मीर बख्शी कौन था?

(A) दीवान
(B) सलाहकार
(C) सेनापति
(D) वित्त मंत्री

7. कौन सा मुगल शासक चित्रकला का प्रेमी था?

(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ

8. इब्नबतूता किस सुल्तान के शासनकाल में भारत आया था?

(A) गयासुद्दीन बलबन
(B) हुमायूँ
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) शेरशाह सूरी

9. किस शासक को वर्ण व्यवस्था का रक्षक कहा जाता है?

(A) पुष्यमित्र शुंग
(B) खारवेल
(C) गौतमीपुत्र
(D) वासुदेव

10. अंकोरवाट का विष्णु मंदिर कहां स्थित है?

(A) भारतवर्ष में
(B) श्रीलंका में
(C) कंबोडिया में
(D) जापान में

11. चोल प्रशासन की मुख्य विशेषता क्या थी?

(A) साम्राज्य का मंडलों में विभाजन
(B) ग्राम प्रशासन की स्वायत्तता
(C) राज्य के मंत्रियों को समस्त अधिकार
(D) कर संग्रह प्रणाली का सस्ता व उचित होना

12. किस अभिलेख से पश्चिम भारत में चंद्रगुप्त के प्रभाव का प्रमाण मिलता है?

(A) कलिंग अभिलेख
(B) अशोक का गिरनार अभिलेख
(C) रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख
(D) अशोक का सोपारा शिलालेख

13. बोगजकोई अभिलेख क्यों महत्वपूर्ण है?

(A) यह मध्य एशिया एवं तिब्बत के मध्य एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र था।
(B) यहां से प्राप्त अभिलेखों में वैदिक देवता एवं देवियों का नामोल्लेख प्राप्त होता है।
(C) वेद के मूल ग्रंथों की रचना यहां हुई थी।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

14. सोनगिरि का ऐतिहासिक दिगंबर जैन तीर्थ स्थल स्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश में
(B) राजस्थान में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) उड़ीसा में

15. बौद्ध धर्म और जैन धर्म में क्या समानता है?

(A) कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धांत सही हैं।
(B) मृत्यु के पश्चात् ही मोक्ष संभव है।
(C) स्त्री तथा पुरुष दोनों ही मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं।
(D) जीवन में मध्यम मार्ग सर्वश्रेष्ठ है।