कौन सा मुगल शासक चित्रकला का प्रेमी था?

(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ

Answer : जहाँगीर

Explanation : मुगल शासक जहांगीर चित्रकला का प्रेमी था। उसके काल में चित्राधार (एलबम) अपनी चरम सीमा पर थी। वह स्वयं भी उत्तम चित्रकार और कला का पारखी था। इस समय के कलाकारों ने चटख रंग जैसे मोर के गले सा नीला और लाल रंग का प्रयोग करना और चित्रों को त्रि-आयामी प्रभाव देना प्रारंभ कर दिया था। जहांगीर ने चित्राधार और व्यक्तिक रूप चित्रों पर अधिक जोर दिया। जहांगीर के शासन काल में मशहूर चित्रकार थे मंसूर, बिशनदास और मनोहर जहांगीर ने अपनी आत्मकथा में लिखा कि कोई भी चित्र चाहे वह किसी मृतक का हो या जीवित व्यक्ति द्वारा बनाया हो मैं देखते ही तुरंत बता सकता हूं कि ये किसकी कृति है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaun Sa Mughal Shasak Chitrakala Ka Premi Tha