आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. असहयोग आंदोलन कब और क्यों वापस लिया गया था?

(A) 10 फरवरी, 1922 – नरमपंथियों एवं गरमपंथियों के बीच के मतभेद के कारण
(B) 22 फरवरी, 1911 – मुस्लिम लीग द्वारा समर्थन वापस लिए जाने के कारण
(C) 11 फरवरी, 1922 – चौरी-चौरा कांड के कारण
(D) 11 फरवरी, 1924 – ब्रिटिश सरकार की दमनकारी नीतियों के कारण

2. बटुकेश्वर दत्त की मृत्यु कब हुई?

(A) 8 अप्रैल 1965
(B) 20 जुलाई 1965
(C) 20 मार्च 1965
(D) 17 दिसंबर 1975

3. भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को फांसी कब हुई थी?

(A) 8 अप्रैल 1929
(B) 23 मार्च 1931
(C) 24 मार्च 1931
(D) 17 दिसंबर 1928

4. गांधी का भारत में प्रथम आंदोलन कौन सा था?

(A) भारत छोड़ो आंदोलन
(B) नमक सत्याग्रह
(C) चंपारण सत्याग्रह
(D) असहयोग आंदोलन

5. गांधीजी दक्षिण अफ्रीका में कितने वर्ष रहे थे?

(A) लगभग 10 वर्ष
(B) लगभग 15 वर्ष
(C) लगभग 20 वर्ष
(D) लगभग 22 वर्ष

6. असहयोग आंदोलन कब वापस लिया गया?

(A) 15 जनवरी, 1920
(B) 5 मार्च, 1917
(C) 5 फरवरी, 1922
(D) 25 मार्च, 1918

7. भारत में गरम दल आंदोलन का पिता किसे कहा जाता है?

(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) बल्लभ भाई पटेल
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) मोतीलाल नेहरू

8. भारत में दल विहीन प्रजातंत्र किसने प्रस्तावित किया था?
Question Asked : MPPSC Exam 2019 Held on January 2020

(A) एस.ए. डांगे
(B) राम मनोहर लोहिया
(C) महात्मा गांधी
(D) जय प्रकाश नारायण

9. तत्वबोधिनी सभा की स्थापना किसने की थी?

(A) केशवचंद्र सेन
(B) आत्माराम पांडुरंग
(C) गोपाल भंडारकर
(D) देवेंद्रनाथ टैगोर

10. भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक कौन था?

(A) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(B) लॉर्ड विस्काउंट कैनिंग
(C) लॉर्ड मेयो
(D) रॉबर्ट क्लाइव

11. चतुराईपूर्ण निष्क्रियता की नीति से कौन सा वायसराय जुड़ा था?

(A) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड मेयो
(D) जॉन लॉरेन्स

12. एनी बेसेंट ने कौन सा अखबार शुरू किया था?

(A) कॉमनविल
(B) न्यू इंडिया
(c) कॉमनविल और न्यू इंडिया
(C) द हिंदू

13. एनी बेसेंट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कब बनी?

(A) वर्ष 1817 में
(B) वर्ष 1971 में
(c) वर्ष 1917 में
(C) वर्ष 1977 में

14. एनी बेसेंट भारत कब आई थी?

(A) वर्ष 1873 में
(B) वर्ष 1883 में
(c) वर्ष 1893 में
(C) वर्ष 1895 में

15. चंद्रशेखर आजाद की मृत्यु कब और कहां हुई?

(A) 9 अगस्त, 1925 को इलाहाबाद में
(B) 23 जुलाई, 1906 को अलीराजपुर जिले में
(c) 27 फरवरी, 1931 को इलाहाबाद में
(C) 27 जुलाई, 1921 को इलाहाबाद में