असहयोग आंदोलन कब और क्यों वापस लिया गया था?

(A) 10 फरवरी, 1922 – नरमपंथियों एवं गरमपंथियों के बीच के मतभेद के कारण
(B) 22 फरवरी, 1911 – मुस्लिम लीग द्वारा समर्थन वापस लिए जाने के कारण
(C) 11 फरवरी, 1922 – चौरी-चौरा कांड के कारण
(D) 11 फरवरी, 1924 – ब्रिटिश सरकार की दमनकारी नीतियों के कारण

Answer : 11 फरवरी, 1922 - चौरी-चौरा कांड के कारण

Explanation : असहयोग आंदोलन 11 फरवरी, 1922 को चौरी-चौरा कांड के कारण वापस लिया गया था। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के पास का एक कस्बा चौरी चौरा है। यहां 5 फरवरी, 1922 को पुलिस बल के प्रयोग से जनता ने उत्तेजित होकर थाने में आग लगा दी, जिसके फलस्वरूप थानेदार व 21 सिपाही जिंदा जलकर मर गए। इस घटना को चौरीचौरा कांड के नाम से जाना जाता है। फलतः गाँधी जी ने 11 फरवरी, 1922 को असहयोग आंदोलन स्थगित कर दिया। चौरी-चौरा कांड के अभियुक्तों का मुक़दमा पंडित मदन मोहन मालवीय ने लड़ा और एक बड़ी सफलता के रूप में सभी को सजा से बचा लिया।
Tags : असहयोग आंदोलन इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Asahyog Andolan Kab Aur Kyu Wapas Liya Gaya Tha