असहयोग आंदोलन कब वापस लिया गया?

(A) 15 जनवरी, 1920
(B) 5 मार्च, 1917
(C) 5 फरवरी, 1922
(D) 25 मार्च, 1918

Answer : 5 फरवरी, 1922

Explanation : असहयोग आंदोलन 5 फरवरी, 1922 को वापस लिया गया था। प्रथम विश्व युद्ध (1914-1918) के दौरान प्रेस पर लगे प्रतिबंधों और बिना जांच के गिरफ्तारी के आदेश को सर सिडनी रोलेट की अध्यक्षता वाली समिति ने जारी रखा, जिसे रोलेट एक्ट के नाम से जाना गया। जिसका पूरे भारत में व्यापक स्तर पर विरोध हुआ। उस विरोधी आंदोलन को असहयोग आंदोलन का नाम दिया गया। असहयोग आंदोलन के जन्म का मुख्य कारण रोलेट एक्ट और जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड (1919) था। इस आंदोलन के माध्यम से असहयोग, अहिंसा तथा शांतिपूर्ण प्रतिकार को अंग्रेजों के खिलाफ शस्त्र के रूप में उपयोग किया। 1920 से फरवरी 1922 तक अहिंसक साधनों या “अहिंसा” के माध्यम से भारत में ब्रिटिश शासन का विरोध करने के उद्देश्य से चला। लेकिन इस आंदोलन को चौरी चौरा की घटना के बाद फरवरी 1922 में वापस ले लिया गया था, जहां पुलिसकर्मियों को स्थानीय लोगों द्वारा जिंदा जला दिया गया था।
Tags : असहयोग आंदोलन इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Asahayog Andolan Kab Wapas Liya Gaya