चेक जारी होने की तारीख से कितने महीनों के लिए वैध रहता है?

(A) 1 महीने
(B) 2 महीने
(C) 3 महीने
(D) 6 महीने

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : 3 महीने

Explanation : चेक जारी होने की तारीख से 3 महीनों के लिए वैध रहता है। आरबीआई के निर्देशों के अनुसार, चेक, डिमांड ड्राफ्ट, पे ऑर्डर और बैंकर्स चेक की वैधता अवधि 6 महीने से घटाकर 3 महीने कर दी गई है अर्थात् ये दस्तावेज जारी होने की तारीख से केवल 3 महीने की अवधि के लिए वैध होंगे, यह नियम 1 अप्रैल, 2012 से प्रभावी है। आरबीआई ने बाजार में इन दस्तावेजों को छ: महीने के लिए अग्रिम कैश की तरह दीर्घ वैधता अवधि और परिचालन का अनुचित लाभ उठाने से रोकने के लिए यह कदम उठाया।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Chek Jari Hone Ki Tarikh Se Kitne Mahino Ke Liye Vaidh Rahta Hai