छप्पन का मैदान राजस्थान के किस नदी बेसिन में स्थित है?

The Chappan's ground is located in which river basin of Rajasthan?

(A) माही
(B) चंबल
(C) बनास
(D) लूनी

Answer : माही

छप्पन का मैदान राजस्थान के माही बेसिन में स्थित है। इसके अंतर्गत उदयपुर जिले के दक्षिणी-पूर्वी भाग, बांसवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ के दक्षिणी भाग आते हैं। यह छोटा मैदानी भाग है। इसमें माही एवं उसकी सहायक नदियां प्रवाहित हैं। माही नदी पश्चिमी भारत की एक प्रमुख नदी हैं। माही का उद्गम मध्यप्रदेश के धार जिला के समीप मिन्डा ग्राम की विंध्याचल पर्वत श्रेणी से हुआ है। यह दक्षिणी अरावली में जयसमन्द झील से प्रारम्भ होती है। यह मध्य प्रदेश के धार, झाबुआ और रतलाम जिलों तथा गुजरात राजस्थान राज्य से होती हुई खंभात की खाड़ी द्वारा अरब सागर में गिरती है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी राजस्थान प्रश्नोत्तरी राजस्थान भूगोल
Useful for : UPSC, RPSC, IBPS, SSC, Railway, RAS/RTS, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chhappan Ka Maidan Rajasthan Ke Kis Nadi Basin Mein Sthit Hai