छाया मंत्रिमंडल किसकी प्रशासनिक व्यवस्था की विशिष्टता है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) ब्रिटेन

Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014]

Answer : ब्रिटेन

'छाया-मंत्रिमंडल' से तात्पर्य संसदीय प्रणाली में विपक्षी दल के नेता के नेतृत्व में गठित एक प्रवक्ताओं के समूह से है। इस समूह के सदस्य मंत्रियों के विभागों पर अलग-अलग व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ नजर रखते हैं। उदाहरण के लिए छाया स्वास्थ्य मंत्री का कार्य स्वास्थ्य मंत्री के क्रियाकलापों पर नजर रखना और विपक्ष के दृष्टिकोण से उसकी आलोचना करना या सुझाव देना है। यह ब्रिटेन की राजनीतिक व्यवस्था की खास विशेषता है जिसका अनुसरण कनाडा, आॅस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड में अपने-अपने ​तरीके से किया गया है। यद्यपि फ्रांस की राजनीतिक प्रणाली में भी इस तरह की व्यवस्था दिखाई देती है पर उसे 'छाया मंत्रिमंडल' न कहकर 'प्रति-सरकार' (Counter Government) या 'प्रेत सरकार' (Ghost Government) कहा जाता है।
Tags : राज्यव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chhaya Mantrimandal Kiski Prashasnik Vyavastha Ki Vishishtata Hai