कंपनी कर (Corporate Taxes) क्या है?

(A) कंपनी के उत्पाद पर
(B) माल के बेचने पर
(C) कंपनी की आय पर
(D) वस्तुओं के स्टॉक पर

Question Asked : [RAS-RTS Pre. 1996]

Answer : कंपनी की आय पर

कंपनी की आय (लाभ) पर लगने वाला कर कंपनी कर है, जिसे 'निगम कर' (Corporate tax) भी कहते हें। वर्ष 1960-61 के पूर्व कंपनी की आय पर जो कर लगता था उसे सुपर टैक्स (Super Tax) कहा जाता था। वर्ष 1960-61 से सुपर टैक्स के स्थान पर कंपनी कर या निगम कर लगाया जाने लगा।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Company Kar Kya Hai