डिजिटल भुगतान सूचकांक किसने जारी किया है?

(A) वित्त मंत्रालय
(B) भारतीय रिज़र्व बैंक
(C) संयुक्त राष्ट्र संघ
(D) ट्राई

Answer : भारतीय रिज़र्व बैंक

Explanation : डिजिटल भुगतान सूचकांक भारतीय रिज़र्व बैंक ने जारी किया है। इससे भारत में डिजिटल/इलेक्ट्रॉनिक भुगतान का डिजिटलीकरण के विस्तार का पता लगाया जाता है। नया सूचकांक मार्च 2021 से 4 महीने के अंतराल के बाद अर्ध-वार्षिक आधार पर प्रकाशित किया जाएगा। डिजिटल भुगतान सूचकांक (Digital Payments Index) में 5 पैरामीटर हैं, जिनका उपयोग डिजिटल भुगतानों की व्यापकता और पैठ के मापन के लिए किया जाता है यह 5 पैरामीटर हैं–
Payment Enablers/भुगतान एनबलर्स (भार 25%),
Payment Infrastructure – Demand-side factors/भुगतान इंफ्रास्ट्रक्चर-मांग-पक्ष कारक (10%),
Payment Infrastructure – Supply-side factors /भुगतान अवसंरचना – आपूर्ति- पक्ष कारक (15%),
Payment Performance /भुगतान निष्पादन (45%) और
Consumer Centricity/उपभोक्ता केंद्रितता (5%)
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Digital Bhugtan Suchkank Kisne Jari Kiya Hai