डीआरडीओ (DRDO) के वर्तमान अध्यक्ष कौन है 2023

(A) सतीश रेड्डी
(B) डॉ. समीर वी. कामत
(C) डॉ समीर वेंकटपति कामत
(D) डॉ. (सुश्री) टेसी थॉमस

Answer : डॉ समीर वेंकटपति कामत

Explanation : डीआरडीओ (DRDO) के वर्तमान अध्यक्ष डॉ समीर वेंकटपति कामत है। वैज्ञानिक समीर को 25 अगस्त 2022 को रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग का सचिव तथा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) (Defence Research and Development Organisation- DRDO) का अध्यक्ष बनाया गया। कामत इससे पूर्व डीआरडीओ के नेवल सिस्टम्स एंड मैटेरियल्स प्रभाग के महानिदेशक थे। उन्होंने जी सतीश रेड्डी की जगह लेंगे। रेड्डी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का वैज्ञानिक सलाहकार बनाया गया है। डॉ. समीर वी. कामत ने 1 जुलाई 2017 से डीआरडीओ में महानिदेशक (नौसेना प्रणाली और सामग्री) के रूप में कार्यभार संभाला था। उन्होंने 1985 में आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त की और सामग्रियों के यांत्रिक व्यवहार के क्षेत्र में विशेषज्ञता के साथ द ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए से 1988 में सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिंग में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की।

डॉ कामत को उनके अनेक तकनीकी योगदानों के लिए, 1986 में माइनिंग, जियोलॉजिकल एंड मेटलर्जिकल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया द्वारा इंद्रनील पदक; 1998 में डीआरडीओ यंग साइंटिस्ट पुरस्कार; 2006 में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेटल्स का बिनानी स्वर्ण पदक (संयुक्त रूप से); २००८ में इस्पात मंत्रालय द्वारा नेशनल मेटलर्जिस्ट्स डे मेटलर्जिस्ट ऑफ़ द ईयर पुरस्कार; 2009 में नेशनल साइंस डे ओरेशन सिलिकॉन पदक; 2012 में डीआरडीओ साइंटिस्ट ऑफ़ द ईयर पुरस्कार, और आईआईटी खड़गपुर डिस्टिंगुइश्ड एलुम्नी पुरस्कार 2018 दिये गये है।
Tags : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Drdo Ke Vartman Adhyaksh Kaun Hai