एक राजनीतिक दल का विलय दूसरे राजनीतिक दल में कब मान्य होता है?

(A) जब विधान दल के कम से कम एक-तिहाई सदस्य ऐसे विलय के लिए सहमत हो गए हों।
(B) जब विधान दल के कम से कम आधे सदस्य ऐसे विलय के लिए सहमत हो गए हों।
(C) जब विधान दल के कम से कम दो-तिहाई सदस्य ऐसे विलय के लिए सहमत हो गए हों।
(D) जब विधान दल के कम से कम तीन-चौथाई सदस्य ऐसे विलय के लिए सहमत हो गए हों।

Answer : जब विधान दल के कम से कम दो-तिहाई सदस्य ऐसे विलय के लिए सहमत हो गए हों।

Explanation : भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची जिसे लोकप्रिय रूप से 'दल बदल विरोधी कानून' (Anti Defection Law) कहा जाता है। वर्ष 1985 में 52वें संविधान संशोधन के द्वारा लाया गया, लेकिन यदि किसी पार्टी के कम-से-कम दो-तिहाई सदस्य ऐसे विलय के लिस सहमत हो जाएं, तो उस पार्टी का किसी दूसरी पार्टी में विलय किया जा सकता है, परंतु उन्हें अपने स्वतंत्र दल बनाने की अनुमति नहीं होगी 191वें संविधान संसोधन 2003 दल-बदल कानून से जुड़ा है।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ek Rajnitik Dal Ka Vilay Dusre Rajnitik Dal Mein Kab Maany Hota Hai