फजल अली आयोग की सिफारिशें क्या थी?

(A) केवल भाषा एवं संस्कृति के आधार पर राज्यों का पनुर्गठन न हो
(B) राज्यों का पुनर्गठन राष्ट्रीय सुरक्षा, वित्तीय एवं प्रशासनिक और जनकल्याण की दृष्टि से हो
(C) ‘ए’ ‘बी’ ‘सी’ श्रेणी के राज्यों को समाप्त करके 16 राज्यों तथा 3 संघ शासित क्षेत्रों में विभक्त किया जाए
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : फजल अली आयोग ने अपनी रिपोर्ट 30 सितंबर, 1955 को केंद्र सरकार को प्रस्तुत की। जिसकी सिफारिशें निम्न थी– 1. केवल भाषा एवं संस्कृति के आधार पर राज्यों का पनुर्गठन न हो, 2. राज्यों का पुनर्गठन राष्ट्रीय सुरक्षा, वित्तीय एवं प्रशासनिक और जनकल्याण की दृष्टि से हो, 3. 'ए' 'बी' 'सी' श्रेणी के राज्यों को समाप्त करके 16 राज्यों तथा 3 संघ शासित क्षेत्रों में विभक्त किया जाए। बता दे कि आंध्र प्रदेश राज्य के गठन के बाद अन्य भाषा भाषियों की मांग भी जोर पकड़ने लगी। जिसके बाद पं. जवाहरलाल नेहरू ने 22 दिसंबर, 1953 को भाषायी आधार पर राज्यों के पुनर्गठन की समस्या के लिए एक तीन सदस्यीय आयोग 'फजल अली आयोग' का गठन फजल अली की अध्यक्षता में किया। इस आयोग के अन्य दो सदस्य थे-हृदयनाथ कुंजरू और के.एम. पणिक्कर।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी राज्यसभा प्रश्नोत्तरी
Useful for : RPSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Fazal Ali Aayog Ki Sifarishen Kya Thi