गैर-धन विधेयक के संसद के हर सदन में कितने वाचन होते हैं?

(A) दो वाचन
(B) तीन वाचन
(C) चार वाचन
(D) एक वाचन

Question Asked : [SSC CPO परीक्षा, 2007]

Answer : तीन वाचन

गैर-धन विधेयक के संसद के हर सदन (लोकसभा और राज्यसभा) में तीन वाचन होते हैं। प्रथम वाचन विधेयक पेश करने के साथ अनुमति लेने से संबंधित होता हैं। द्वितीय वाचन में उसकी विस्तृत एवं बारीकी से जांच होती है और तृतीय वाचन में यदि कोई संशोधन होता है, तो उसे स्वीकृत कर विधेयक का अंग बना दिया जाता है। इसके बाद केवल विधेयक पर अनुमति देने या न देने की कार्यवाही होती है। विधेयक को इसी रूप में पास करके दूसरे सदन में भेजा जाता है जहां यही प्रक्रिया दोहराई जाती है।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gair Dhan Vidheyak Ke Sansad Ke Har Sadan Mein Kitne Vachan Hote Hain