गांधीवाद और मार्क्सवाद के बीच समानता कौन सी है?

(A) राज्य की नीति निदेशक तत्व
(B) मूल अधिकार
(C) उद्देशिका
(D) सातवीं अनुसूची

Question Asked : Civil Service Pre Exam 2020

Answer : 1 जून, 1955

Explanation : गांधीवाद और मार्क्सवाद के बीच एक समान सहमति 'एक अंतिम लक्ष्य के रूप में राज्य-विहीन समाज' में पायी जाती है। वर्ग संघर्ष, निजी संपत्ति की समाप्ति और आर्थिक नियतिवाद, मार्क्सवाद की अवधारणा में निहित हैं, वहीं दोनों राज्य विहीन समाज का लक्ष्य रखते हैं, गांधीवाद में इसे अराजकतावाद कहा जाता है। बता दे कि कार्ल मार्क्स एक जर्मन दार्शनिक और क्रांतिकारी थे, जिनका जन्‍म 1818 में और मृत्‍यु 1883 में हुई थी। उनके लेखन ने दुनिया में कम्‍युनिस्‍ट आंदोलन के लिए वैचारिक जमीन तैयार की। वे एक किताबी दार्शनिक न होकर अपने विचारों को स्‍वयं अपने जीवन में उतारा था।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gandhivad Aur Marksvad Ke Beech Samanta Kaun Si Hai