जर्मनी (Germany) का मुद्रा क्या है?

What is the currency of Germany

(A) लीबियाई दिनार
(B) लेबनान पाउंड
(C) लोटी
(D) यूरो

Answer : यूरो (Euro)

जर्मनी का मुद्रा यूरो (Euro) है। 3 अक्टूबर, 1990 को पूर्वी जर्मनी और पश्चिमी जर्मनी का ऐतिहासिक एकीकरण हुआ। दोनों देश द्वितीय विश्व युद्ध (1939-45) के पूर्व एक ही राष्ट्र थे, लेकिन मित्र राष्ट्रों ने विजय के पश्चात् 1949 ई. में जर्मनी के पूर्व चांसलर हेलमुट कोल के प्रयासों से जर्मनी का एकीकरण हो गया। 1 जनवरी, 2002 से जर्मनी ने यूरो मुद्रा को अपना लिया। एकीकृत जर्मनी लोकतांत्रिक, संसदात्मक और संघीय व्यवस्था को युक्त राष्ट्र हैं। संघीय जर्मन गणराज्य में कुल 16 राज्य हैं – बडेन, उट्टेमबर्ग, बबेरिया, ब्रिमेन, हैम्बर्ग, हेम्से, निम्न सैक्सोनी, उत्तरी राइन, वेस्ट फेलिया, राइनलैंड पेलारिनेट, सारलैंड, श्लेषविंग—हेल्सटीन एवं लैंड आॅफ बर्लिन। इनके अतिरिक्त पूर्वी जर्मनी के पांच राज्य हैं, जिनका विलय 1990 में हुआ। उनके नाम हैं – ब्रान्डेनबर्ग, मैक्लेनबर्ग, सैक्सोनी, अनहाल्ट एवं थूरिग्निया। एकीकृत जर्मनी की सर्वोच्च विधायिका सभा का नाम 'बुडस्टॉग' है। 23 मई को यह अपना संविधान दिवस मनाता है। जबकि पुनर्एकीकरण की तिथि 3 अक्टूबर को यह राष्ट्र 'राष्ट्रीय दिवस' के रूप में मनाता है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी जनसंख्या
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Germany Ki Mudra Kya Hai