गल्फ स्ट्रीम (Gulf Stream) क्या है?

What is Gulf Stream

(A) खाड़ी में एक नदी
(B) एक महासागरीय धारा
(C) जेट स्ट्रीम का दूसरा नाम
(D) एक धरातलीय हवा

Answer : एक महासागरीय धारा

गल्फ स्ट्रीम (Gulf Stream) उत्तरी अटलांटिक महासागर की एक धारा नहीं, बल्कि गर्मधाराओं का समूह है। इस जलधारा का प्रवाह वेग 8 किमी. तक है। इस धारा का प्रवाह क्षेत्र संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्वी किनारे हट्टेगस अन्तरीप से ग्रैण्डबैंक (45° w देशांतर) तक है। जहां यह पूर्व की ओर मुड़ जाती और इसका नाम उत्तरी अटलांटिक प्रवाह पड़ जाता है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gulf Stream Kya Hai