हजीरा उर्वरक कारखाना किस पर आधारित है?

(A) पेट्रोलियम
(B) प्राकृतिक गैस
(C) नेप्था पर
(D) कोल पर

Question Asked : UPPSC 1991

Answer : प्राकृतिक गैस

हजीरा उर्वरक कारखाना प्राकृतिक गैस पर आधारित है। इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स कोआॅपरेटिव (IFFCO) सहकारी क्षेत्र का एकमात्र प्रतिष्ठान है। इसके अंतर्गत गुजरात में कलोल तथा कांडला में, उत्तर प्रदेश में फूलपुर तथा आंवला यूरिया संयंत्र स्थापित है। हजीरा विजयपुर जगदीशपुर गैस पाइप लाइन से प्राप्त गैस से चलने वाले उर्वरक कारखाने इस प्रकार हैं — हजीरा, विजयपुर, जगदीशपुर, आंवला, गडेपन (राजस्थान) बबराला, शाहजहांपुर प्रमुख हैं।
Tags : भारत का आर्थिक भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hajera Urvarak Karkhana Kis Par Adharit Hai