भारत में महाविद्यालयों की विश्वविद्यालयों से संबंधता की वर्तमान प्रणाली किस वर्ष शुरु हुई?

(A) वर्ष 1857
(B) वर्ष 1948
(C) वर्ष 1928
(D) वर्ष 1966

Question Asked : यूजीसी-नेट शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता परीक्षा (पेपर-1) 2019

Answer : वर्ष 1857

भारत में महाविद्यालयों की विश्वविद्यालयों से संबद्धता की वर्तमान प्रणाली वर्ष 1857 में स्थापित किए गए प्रथम तीन विश्वविद्यालयों — जैसे — बंबई (मुंबई), कलकत्ता (कोलकाता) तथा मद्रास (चेन्नई) से प्रारंभ हुई। ये तीनों विश्वविद्यालय ब्रिटेन के लंदन विश्वविद्यालय मॉडल और अंग्रेजी तथा मानविकी पर केंद्रित थे। स्वतंत्रता के पश्चात् भारत में स्थापित किए गए विश्वविद्यालयों ने पूर्व में स्थापित इन संस्थानों से प्रेरणा प्राप्त की और शिक्षा के संस्थानिक ढांचे का विस्तार किया।
Tags : बाल विकास
Useful for : CTET, UPTET and all Teacher Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : In What Year Did The Current System Of Relations With Universities Of Colleges Begin In India