शैक्षणिक FM रेडियो नेटवर्क कौन सा है?

(A) ज्ञान दर्शन
(B) ज्ञान वाणी
(C) ज्ञान धारा
(D) GIAN

Question Asked : यूजीसी-नेट शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता परीक्षा (पेपर-1) 2019

Answer : ज्ञान वाणी

ज्ञान वाणी एक शैक्षिक FM रेडियो नेटवर्क है, जो प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा, वयस्क शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और विस्तार शिक्षा सहित शिक्षा के विभिन्न पहलुओं और स्तरों को कवर करने वाले कार्यक्रम प्रदान करता है। ज्ञान वाणी पर केवल शिक्षा एवं विकास कार्यक्रम (105.6 मेगाहर्टर्ज) पर प्रसारित किए जाते हैं। इसका प्रसारण आकाशवाणी (आॅल इंडिया रेडियो) के माध्यम से किया जाता है तथा इसका संचालन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय (Fivet) द्वारा किया जाता है।
Tags : बाल विकास
Useful for : CTET, UPTET and all Teacher Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shaikshanik Fm Radio Network Kaun Sa Hai