‘इंडिया फॉर इंडियन्स’ किताब किसने लिखी?

(A) सीआर दास
(B) एमजी रानाडे
(C) वीडी सावरकर
(D) एसएन बनर्जी

Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

Answer : सीआर दास (Chittaranjan Das)

Explanation : 'इंडिया फॉर इंडियन्स' की रचना देशबंधु चितंरजन दास ने की थी। चितरंजन दास एक प्रमुख भारतीय राजनीतिज्ञ, वकील, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के एक कार्यकर्ता और भारत में ब्रिटिश कब्जे के दौरान बंगाल में स्वराज पार्टी के संस्थापक नेता थे। उनको सम्मान पूर्वक ‘देशबंधु’ कहा जाता था। एक महत्वपूर्ण राष्ट्रवादी नेता के साथ-साथ वो एक सफल विधि-शास्त्री भी थे। स्वाधीनता आन्दोलन के दौरान उन्होंने ‘अलीपुर षड़यंत्र काण्ड’ (1908) के अभियुक्त अरविन्द घोष का बचाव किया था। चित्तरंजन दास ने अपनी चलती हुई वकालत छोड़कर गांधीजी के असहयोग आंदोलन में भाग लिया और पूर्णतया राजनीति में आ गए। उन्होंने विलासी जीवन व्यतीत करना छोड़ दिया और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सिद्धान्तों का प्रचार करते हुए सारे देश का भ्रमण किया।
Tags : पुस्तक और लेखक बिहार बिहार प्रश्नोत्तरी सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : India For Indians Kitab Kisne Likhi