इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल का टाइटल किसने जीता?

(A) कुनलावुत वितिदसर्न
(B) लक्ष्य सेन
(C) विक्टर एक्सेलसन
(D) श्रीकांत किदांबी

Answer : कुनलावुत वितिदसर्न (Kunlavut Vitidsarn)

Explanation : इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल का टाइटल थाईलैंड के शटलर कुनलावुत वितिदसर्न (Kunlavut Vitidsarn) ने जीता है। उन्होंने नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को 22-20, 10-21 और 21-12 से हराया। इंडिया ओपन टाइटल के महिला एकल का ख़िताब कोरियाई खिलाड़ी एन सियॉन्ग ने जीता। उन्‍होंने फाइनल में जापान की अकाने यामागुशी को 15-21, 21-16, 21-12 से हराया। इस चैंपियनशिप को आधिकारिक तौर पर ‘योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2023’ का नाम दिया गया है। यह नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में 17 से 22 जनवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी। यह एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 का दूसरा टूर्नामेंट था। इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए कुल पुरस्कार राशि 900,000 अमेरिकी डॉलर थी।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : India Open Badminton Championship Ke Purush Ekal Ka Taital Kisne Jeeta