इंद्रधनुष योजना किससे संबंधित है?

(A) निजी क्षेत्र के बैंकों के कामकाज को बेहतर बनाने
(B) बच्चों को टीकाकरण
(C) बैंकों के कामकाज को बेहतर बनाने
(D) कृषि विकास हेतु

Answer : बैंकों के कामकाज को बेहतर बनाने

इंद्रधनुष योजना पीएसयू बैंको के रिवाइवल से संबंधित है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कामकाज को बेहतर बनाने और इन्हें निजी क्षेत्र के बैंकों के समकक्ष लाने हेतु वर्ष 2015 में इंद्रधनुष योजना का प्रारंभ किया गया। इस योजना में 7 पुनरुस्थान प्लान को A से G तक 7 वर्णों के रूप में शामिल किया गया है। वे इस प्रकार है — अप्वॉइंटमेंट (A), बैंक बोर्ड ब्यूरो (B) कैपिलाइजेशन (C) डी-स्ट्रेसिंग (D) एम्पॉवरमेंट (E) फ्रेमवर्क आॅफ अकाउंटेबिलिटी (F) तथा गवर्नेन्स (G)। ये सात इस योजना के मापदंड है, जिसके द्वारा बैंकों की कार्य योजना व प्रणाली में मूलभूत परिवर्तन लाए जा रहे हैं, जिसके द्वारा इन बैंकों का पुनर्विकास संभव हो पा रहा है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Indradhanush Yojana Kis Se Sambandhit Hai