जल बिहारी का मेला कहां लगता है?
(A) छतरपुर
(B) सीधी
(C) होशंगाबाद
(D) सिवनी
Explanation : जल बिहारी का मेला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में लगता है। यह मेला हर साल अक्टूबर माह में आयोजित किया जाता है, जो 10 दिनों के लिए लगाया जाता है। यहाँ के अन्य मेलों में मेधा मेला, बसंत पंचमी का देहाती मेला आदि प्रमुख हैं। अन्य जगहों के प्रमुख मेलों में, सीधी में चाँदी मेला, होशंगाबाद में रामजीबाबा मेला तथा सिवनी में माघ घोघरा मेले का आयोजन किया जाता है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams