जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) BASIC
(B) FORTRAN
(C) COBOL
(D) PASCAL
Explanation : जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए फोरट्रान (Fortran) का प्रयोग किया जाता है। FORTRAN का पूरा नाम फॉर्मूला ट्रांसलेशन है। फोरट्रान विश्व की सर्वप्रथम उच्च स्तरीय कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा है। चूंकि इस भाषा के प्रयोग से गणितीय सूत्रों को बहुत आसानी से हल किया जा सकता है, अतः सारे संसार में जटिल वैज्ञानिक गणनाओं में इसका व्यापक प्रयोग किया जाता था।
....और आगे पढ़ें
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams