कपिल मुनि का मेला कहां लगता है?

(A) नाथद्वारा, राजसमंद
(B) बंशी पहाड़पुर, भरतपुर
(C) झालरापाटन, झालावाड़
(D) कोलायत, बीकानेर

Answer : कोलायत, बीकानेर

Explanation : कपिल मुनि मेला राजस्थान के बीकानेर जिले के कोलायत में लगता है। यह मेला कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होता है। कोलायत का असल नाम कपिलायतन है जो ऋषि कपिल के नाम पर रखा गया है। धार्मिक मान्यता के अनुसार यहां कपिल मुनि ने मानव जाति के कल्याण के लिए 'तपस्या' की थी। हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक मास साल का आठवां महीना होता है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह अक्टूबर-नवंबर महीने में आता है। इस महीने में पूजा, दान पुण्य का विशेष महत्व होता है। इस महीने में करवा चौथ, धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, छठ महापर्व व देवोत्थान एकादशी समेत कई पर्व आते है। राजस्थान में कार्तिक महीने में कपिल मुनि मेला के अलावा अन्नकूट मेला, गरुड़ मेला, पुष्कर मेला, कपिल धारा का मेला और चंद्रभागा मेला लगता है।
Tags : राजस्थान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kapil Muni Ka Mela Kahan Lagta Hai