कटहल को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

Answer : Jackfruit

Explanation : कटहल को अंग्रेजी में Jackfruit (जैकफ्रूट) कहते हैं। इसका वैज्ञानिक नाम आर्टीकार्पस हेटेरोफिल्लस (Artocarpus heterophyllus) है। कटहल का दूसरा नाम फनस भी है, क्योंकि इसके पेड़ में बड़े और भारी फल लगते हैं। कटहल बहुवर्षीय वृक्ष है। इसकी आयु सामान्यतः 50 से 60 वर्ष के बीच होती है। अलबत्ता, असम के कई इलाकों में तो 80 साल से ज्यादा तक के कटहल के पेड़ भी पाए गए हैं। इसका पेड़ छह से 10 साल में पूरी तरह तैयार हो जाता है। इसके बाद इसमें फल आने लगते हैं। कुछ किस्मों में पांचवें साल से फल मिलने शुरू हो जाते हैं। पेड़ की ऊंचाई 20 से 30 फीट तक होती है।
Related Questions
Web Title : Kathal Ko Angrezi Mein Kya Kahate Hain