किस दिन दोपहर में आपकी छाया सबसे छोटी होती है?

(A) ​25 दिसम्बर
(B) 14 फरवरी
(C) 22 जून
(D) 14 फरवरी

Question Asked : UPPSC 2006

Answer : 22 जून

22 जून की छाया सबसे छोटी होती है। 21 जून को सूर्य सीधे पृथ्वी पर अपनी किरणें आपतित करता है। जिससे आपतन कोण 90º का बनता है। प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार, आपतन कोण = परावर्तन कोण। इस प्रकार किरण 90º से आपतित होगी और 90º पर ही परावर्तित होगी। एक समय ऐसा होगा जब छाया शून्य के सन्निकट होगी।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Din Dopahar Mein Aapaki Chhaya Sabse Chhoti Hoti Hai