किस उर्वरक में नत्रजन एमाइड रूप में रहती है?
(A) अमोनियम सल्फेट
(B) यूरिया
(C) अमोनिया क्लोराइड
(D) सोडियम नाइट्रेट
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2009]
नत्रजन एमाइड रूप में यूरिया में विद्यमान रहता है। यूरिया में नत्रजन की प्रतिशतता 46% होती है। इस प्रकार यूरिया एक नाइट्रोजनी उर्वरक है। इसे भूमि में मिलाने पर इसका जल अपघटन होता है और अमोनिया निकलती है। यह अमोनिया विभिन्न जीवाणुओं द्वारा नाइट्रेटस में परिवर्तित कर दी जाती है। जो कि पौधों द्वारा प्रयुक्त कर लिया जाता है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams