किसने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद परिवर्तित की?

Who shifted his capital from Delhi to Daulatabad

(A) इल्तुतमिश
(B) गयासुद्दीन बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक

Question Asked : Forest Research Institute Group C Exam 2018

Answer : मुहम्मद बिन तुगलक (Muhammad bin Tughluq)

मुहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद परिवर्तित की थी। माना जाता है कि मंगोलों के आक्रमण से दिल्ली को खतरा हो गया था और इसी कारण वह अपनी राजधानी को दिल्ली से महाराष्ट्र के देवगिरी जिसे दौलताबाद भी कहा जाता है ले जाने का फैसला किया था। बहुत से लोग अपने निर्वासन को सहन नहीं कर पाये और मृत्यु को प्राप्त हो गये। बाद में सुल्तान ने अपने निर्णय की मुर्खता को समझा और लोगो को दिल्ली वापिस लौटने का आदेश दिया। इस तरह तुगलक का यह निर्णय बूरी तरह असफल रहा।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kisne Apni Rajdhani Delhi Se Daulatabad Parivartit Ki