लीप ईयर कितने साल बाद आता है?

(A) 2 साल बाद
(B) 3 साल बाद
(C) 4 साल बाद
(D) 5 साल बाद

Answer : 4 साल बाद

Explanation : लीप ईयर हर चार साल बाद आता है। यह साल लीप ईयर या अधिवर्ष कहलाता है। इसमें 365 की जगह 366 दिन होते हैं यानी एक दिन बढ़ जाता है। लीप ईयर का 29 फरवरी का अतिरिक्त दिन बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह धरती के सूर्य की परिक्रमा करने से जुड़ा हुआ है और प्रकृति द्वारा सौरमंडल के नियमों से मिला है। अगर लीप वर्ष की व्यवस्था खत्म कर दी जाए तो 500 साल बाद गर्मी का मौसम दिसंबर में आने लगेगा और हमें होली का त्योहार ठंड में और दीपावली बारिश में मनानी पड़ती। ऐसा इसलिए क्योंकि एक साल में 365 दिन और 6 घंटे होते हैं, इन 6 घंटे को हर चार साल में 29 फरवरी के रूप में गिना जाता है। वहीं, हिंदू पंचांग में जो चंद्र वर्ष होता है, उसमें 354 दिन होते हैं। हर तीन साल में इन बचे हुए 11 दिनों को संतुलन करने के लिए अधिकमास बनाया गया है ताकि त्योहारों और ऋतुओं का संतुलन बना रहे। अगर ये अधिकमास न हो तो सारे त्योहार हर साल 11 दिन पहले होने लगेंगे। इस तरह हर तीन साल में सारे त्योहार एक महीने पीछे आ जाएंगे।
Tags : गणित प्रश्नोत्तरी गणितीय पहेलियाँ सामान्य गणित प्रश्न उत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Leap Year Kitne Saal Baad Aata Hai