लंपी स्किन डिजीज (LSD) बीमारी किससे संबंधित है?

(A) मवेशियों
(B) मुर्गीयों
(C) मनुष्यों
(D) मछलियों

Answer : मवेशियों

Explanation : लंपी स्किन डिजीज (LSD) बीमारी मवेशियों और जल भैंसों (Water Buffalo) से संबंधित है। एलएसडी गाय और भैंसों में फैलने वाला एक संक्रामक रोग है जो तेजी से एक-दूसरे में फैलता है। इसमें पशु की त्वचा पर गांठें हो जाती हैं। त्वचा खराब हो जाती है। इससे पशुओं में कमजोरी, दुधारू पशु में दूध क्षमता कम होना, गर्भपात, बांझपन, पशुओं के बच्चों में कम विकास, निमोनिया, पेरिटोनिटिस, लंगड़ापन या मौत हो सकती है। कई अन्य राज्यों में इसके कहर से लाखों पशुओं की मौत हो चुकी है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, RRB Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lumpy Skin Disease Lsd Bimari Kisse Sambandhit Hai