बहादुर शाह प्रथम के बाद किसने शासन किया?

(A) अजीमुश्शान
(B) रफ़ीउश्शान
(C) जहानशाह
(D) जहाँदारशाह

Answer : जहाँदारशाह

Explanation : बहादुर शाह प्रथम के बाद जहाँदारशाह ने शासन किया। बहादुरशाह प्रथम 65 वर्ष की अवस्था में शासक बना था। इसे शाहआलम प्रथम एवं शाह-ए-बेखबर के नाम से भी जाना जाता है। शासक बनने के बाद उसने अपने समर्थकों को नई पदवियां तथा ऊंचे दर्जे प्रदान किए। मुनीम खां को वजीर नियुक्त किया गया। औरंगजेब के वजीर असद खां को वकील-ए-मुतलक का पद दिया गया तथा जुल्फिकार खां को मीर बख्शी बनाया गया। इस तरह बादशाह द्वारा अंधाधुंध जागीरें देने तथा पदोन्नति करने के फलस्वरूप शाही खजाने में जो शेष रकम बची थी, वह खत्म हो गई। बहादुरशाह की 1712 ई. में दुर्भाग्यवश मृत्यु हो गई। इसके बाद बहादुरशाह के चार पुत्रों जहाँदारशाह, अजीम-उस-शान, रफी-उस-शान और जहानशाह के बीच उत्तराधिकार का युद्ध हुआ, जिसमें जहाँदारशाह विजयी रहा था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, RPSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bahadur Shah Pratham Ke Baad Kisne Shasan Kiya