मध्य प्रदेश का पहला समाचार पत्र कौन सा था?

(A) नवभारत
(B) अखबार ग्वालियर
(C) मालवा अखबार
(D) नई दुनिया

Question Asked : MP PSC 2000

Answer : अखबार ग्वालियर

Explanation : मध्य प्रदेश का पहला समाचार पत्र 'अखबार ग्वालियर' था। जो करीब 150 वर्ष पहले प्रकाशित हुआ था। 6 मार्च, 1948 को पंडित प्रेम नारायण के संपादन में इंदौर से हिंदी भाषा का 'मालवा अखबार' का प्रकाशन आरंभ हुआ। बता दे कि मध्य प्रदेश में पत्रकारिता का प्रारंभ 1852 ई. में ग्वालियर में उर्दू भाषा के साप्ताहिक पत्र 'ग्वालियर अखबार' के प्रकाशन से माना जाता है। दरअसल ग्वालियर के महाराजा जयाजीराव सिंधिया समाचार सुनने के शौकीन थे। उन्हीं की रूचि और आज्ञा के कारण ग्वालियर में अलीजाह दरबार प्रेस की स्थापना हई। इसी प्रेस से 1852 में साप्ताहिक पत्र ‘अखबार ग्वालियर‘ का प्रकाशन प्रारंभ हुआ। प्रत्येक रविवार को हिंदी और उर्दू भाषा में छपने वाला यह अखबार ग्वालियर रियासत के समाचार प्रमुख रूप से प्रकाशित करता था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Madhya Pradesh Ka Pahla Samachar Patra Kaun Sa Tha