महाराजा रणजीत सिंह को राजा की उपाधि किसने दी थी?

(A) दीवान शाह
(B) लॉर्ड लेक
(C) जमान शाह
(D) कश्मीर के राजा

Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2018

Answer : जमान शाह (Jaman Shah)

महाराजा रणजीत सिंह को राजा की उपाधि जमान शाह (Jaman Shah) ने दी थी। जमानशाह ने पंजाब पर 1798 ई. में आक्रमण किया। वापस जाते समय उसकी तोंपे चिनाब नदी में गिर गई। रणजीत सिंह ने उन्हें निकलवा कर वापस भिजवा दिया बदले में जमान शाह ने उसे लाहौर पर अधिकार करने की अनुमति दी। रणजीत सिंह ने तत्काल 1799 ई. में लाहौर पर अधिकार कर लिया और अपनी प्रतिष्ठा में वृद्धि की। राजा की उपाधि उसे जमानशाह ने प्रदान किया था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Maharaja Ranjit Singh Ko Raja Ki Upadhi Kisne Di Thi