महाराष्ट्र विधानसभा के नये अध्यक्ष कौन बने हैं?

(A) नाना पटोले
(B) राहुल नार्वेकर
(C) उद्धव ठाकरे
(D) अजीत पवार

Answer : राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar)

Explanation : महाराष्ट्र विधानसभा के नये अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) बने है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में पहली बार भारतीय जनता पार्टी से विधायक बने राहुल नार्वेकर को महाराष्ट्र का नया अध्यक्ष (Maharashtra Assembly Speaker) 3 जुलाई 2022 को चुना गया। अध्यक्ष के चुनाव में राहुल नार्वेकर के पक्ष में 164 वोट पड़े। जबकि एमवीए उम्मीदवार और शिवसेना विधायक राजन साल्वी (Rajan Salvi) को 107 वोट मिले थे। वही तीन विधायक इस मतदान से दूर रहे।

महाराष्ट्र विधानसभा के नये अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पेशे से वकील हैं। उनके पिता सुरेश नार्वेकर बीएमसी में पार्षद थे। उनके भाई मकरंद बीएमसी के वार्ड नंबर 227 से दूसरी बार पार्षद बने हैं। वहीं राहुल की भाभी हर्षता भी बीएमसी के वार्ड नंबर 226 से पार्षद हैं। साथ ही आपको बता दें कि राहुल नार्वेकर विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष एनसीपी के वरिष्ठ नेता रामराजे निंबालकर के दामाद भी हैं। साल 2019 में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान ही वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी ने राहुल को साउथ मुंबई की कोलाबा विधानसभा से मैदान में उतारा। राहुल कोलाबा विधानसभा में जीत हासिल कर विधायक बने। इस समय राहुल महाराष्ट्र भाजपा के मीडिया प्रभारी भी हैं।

बता दें कि, राहुल नार्वेकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से पहले शिवसेना और एनसीपी में भी रहे हैं। राहुल शिवसेना में 18 वर्ष तक रहे हैं। साल 2014 में राहुल ने राज्य विधान परिषद का चुनाव लड़ने का मन बनाया, लेकिन शिवसेना ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। इसके बाद व शिवसेना से इस्तीफा देकर एनसीपी पार्टी में शामिल हो गए। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल एनसीपी के टिकट पर मावल सीट से चुनाव लड़े, लेकिन जीत नहीं सके। उसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली और कोलाबा से विधायक बने।
Tags : महाराष्ट्र प्रश्नोत्तरी महाराष्ट्र विधानसभा विधानसभा विधानसभा अध्यक्ष
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Maharashtra Vidhan Sabha Ke Naye Adhyaksh Kaun Bane Hai