अमेरिका स्वतंत्रता संग्राम के समय इंग्लैंड का राजा कौन था?
(A) किंग जॉर्ज II
(B) किंग जॉर्ज III
(C) क्वीन विक्टोरिया
(D) महारानी एलिज़ाबेथ
Correct Answer : किंग जॉर्ज III (King George III)
Explanation : अमेरिका स्वतंत्रता संग्राम के समय इंग्लैंड का राजा किंग जॉर्ज III था। जिसका जन्म 4 जून 1738 को हुआ और मृत्यु वर्ष 1820 में हुई। अमरीकी क्रान्ति 1775 से 1783 के दौरान जनरल जार्ज वाशिंगटन द्वारा अमरीकी सेना का नेतृत्व करते हुए की गयी थी। वाशिंगटन ने अमरीकन उपनिवेशों को एकीकृत करके संयुक्त राज्य अमरीका का वर्तमान स्वरूप प्रदान किया।
....और आगे पढ़ें
Useful for Exams : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
नवीनतम
करेंट अफेयर्स व
सामान्य ज्ञान से जुड़े हर प्रश्न उत्तर को पाने के लिए
GKPU फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title : who was the king of england during americas war of independence
Tags : अमेरिका
Leave a Reply