मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है?

(A) प्रधानमंत्री के प्रति
(B) राष्ट्रपति के प्रति
(C) राज्यसभा के प्रति
(D) लोकसभा के प्रति

Question Asked : UPPSC 2000

Answer : लोकसभा के प्रति

अनुच्छेद 75 (3) मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तराई होगा। सामूहिक उत्तरदायित्व का अर्थ है कि मंत्रिगण अपने कार्यों के लिए टीम क रूप में लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदाई होते हैं। मंत्रीगण एक टीम के रूप में कार्य करते हैं और मंत्रिमंडल मे लिए गए निर्णय उसके सदस्यों के संयुक्त निर्णय होते हैं। मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों में से किसी विषय पर ​कितना भी मतभेद क्यों न हो, किंतु जब एक बार निर्णय ले​ लिया जाता है तब सभी मंत्रियों से असंतुष्ट है तो उन्हें इस्तीफा दे देना होता है और यदि इस्तीफा नहीं देता तो मंत्रिमंडल के निर्णय में वह भी शामिल माना जाता है। इस सिद्धांत के अनुसार मंत्रिपरिषद् लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदाई है। मंत्रिमंडल की संवैधानिक बाध्यता है कि विधानमंडल के निर्वाचित सदन (लोकसभा) का विश्वास खोते ही तुरंत त्यागपत्र दे दें। यह सामूहिक उत्तरदायित्व लोकसभा के प्रति है चाहे वह मंत्री राज्य सभा के ही हो। यदि किसी मंत्री विशेष के विरुद्ध भी लोकसभा अविश्वास प्रस्ताव पारित कर देती है तो भी संपूर्ण मंत्रिपरिषद् को त्यागपत्र देना होता है।
Tags : भारतीय राजव्यवस्था राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें

Answers by users

Shivam, September 30, 2020

यदि कोई इस पद को स्वीकार करता है तो उसका पद का नहीं वेतन का आकर्षण है,, राज्यपाल के पद के संबंध में यह कथन किसका है

Related Questions
Web Title : Mantriparishad Samuhik Roop Se Kiske Prati Uttardayi Hota Hai